CM Nitish का बक्सर दौरा : नवानगर में इंडस्ट्रियल एरिया का करेंगे निरीक्षण
बक्सर:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहली बार बक्सर जिले के नवानगर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा यहां के इंडस्ट्रियल एरिया के विकास कार्यों को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों तक सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है ताकि कार्यक्रम में किसी तरह की दिक्कत न आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य सरकार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित पेप्सी, कोका-कोला और इन्थोल कंपनी का निरीक्षण करेंगे। यह कंपनियां क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास के नए अवसर प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री इन इकाइयों के संचालन उत्पादन क्षमता और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी लेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा निर्मित काले हिरण पुराण निवास स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। हमारे सम्वाददाता ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा ।





