दो घरों में लाखों की चोरी : 10 से 15 लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी में चार संदिग्ध कैद
धनबाद:-धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शिवपुरी नगर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर10 से15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय दोनों घरों के सभी सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जमशेदपुर गए हुए थे। पीड़ित परिवार के अनुसार घर खुला होने की सूचना कोरियर बॉय ने दिया जब समान डिलेवरी करने घर के पास पहुंचकर फोन किया तब जा कर चोरी की घटना का पता चला।

वहीं चोरों ने घर में रखे अलमारी पलंग को खोल अंदर रखे सारा सोना चांदी और एक लाख नगद चुरा ले भागे, जबकि दूसरे घर से करीब8 से10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोर ले उड़े। वहीं मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी में चार संदिग्ध चोर को देखा गया जिसमें चार नकाबपोश संदिग्ध चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर घर की गली से निकलते समय पीड़ित के घर का बैग लेकर जाते देखा जा रहा हैं।

वहीं भुक्तभोगी ने बताया को सगाई के सिलसिले में मेरा परिवार और मेरे नाना का पूरा परिवार जमशेदपुर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने हमारे बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली।”वही घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि अगर पेट्रोलिंग सही तरीके से होती तो इतनी बड़ी चोरी नहीं होती। भुक्तभोगी ने112डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी तब जा कर धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।





