CRIME NEWS : बाइक से ससुराल जा रहा था युवक..तभी अपराधियों ने लूटपाट करते हुए गोली मार दी
Edited By:
|
Updated :19 Jul, 2023, 09:09 AM(IST)
Reported By:


Araria:-ससुराल जा रहे युवक के साथ अपराधियों ने लूटपाट करते हुए गोली मार दी है.गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह वारदात अररिया जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ नहर के समीप की है.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के जदिया का रहने वाला गुलजार बाइक से अपने ससुराल जा रहा था..तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उसके साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया.अपराधियों ने 20 हजार रुपये और चेन लूट लिए और गोली मार दी.जब गुलजार जमीन पर गिर पड़ा तो उसका बाइक लेकर भी अपराधी फरार हो गए.
बाद में राहगीर ने उसे सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी .गोली से घायल गुलजार को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.