BIHAR NEWS : 01 अप्रैल से अब तक ₹63 करोड़ से अधिक की वसूली, दिसंबर में OTS से ₹5.92 करोड़ का राजस्व
पटना: नगर निगम पटना द्वारा वित्तीय वर्ष2025–26के अंतर्गत संपत्ति कर (Property Tax)एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क (Solid Waste Charge)की वसूली के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है.01अप्रैल2025से29दिसंबर2025तक नगर निगम क्षेत्र के सभी सर्किलों में कर संग्रह सशक्त,पारदर्शी एवं प्रभावी रहा है.
वित्तीय वर्ष2025में01अप्रैल2025से29दिसंबर2025की अवधि के दौरान पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले अजीमाबाद,बांकीपुर,कंकड़बाग,नूतनराजधानी,पाटलिपुत्र एवं पटना सिटी अंचल से संपत्ति कर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क के अंतर्गत₹63.15करोड़ से अधिक का राजस्व संग्रह किया गया है,जो निगम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
पी-टैक्स पोर्टल के अनुसार इस अवधि में
ऑफलाइन माध्यम से लगभग₹29.43करोड़ एवं ऑनलाइन माध्यम से लगभग₹33.88करोड़ का कर संग्रहण दर्ज किया गया
गौरतलब है कि ऑनलाइन संग्रह को लेकर नागरिकों के बीच डिजिटल भुगतान के प्रति बढ़ते विश्वास एवं जागरूकता को दर्शाता है.
संपत्ति कर के अंतर्गत इस अवधि में कुल1,77,503होल्डिंग्स से कर भुगतान प्राप्त हुआ,जिनमें से1,04,847होल्डिंग्स द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया गया. यह नगर निगम द्वारा अपनाई गई डिजिटल कर प्रणाली की सफलता को प्रमाणित करता है.
अंचल-वार पाटलिपुत्र,नूतनराजधानी एवं बांकीपुर सर्किलों में कर संग्रह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा,जबकि अन्य सर्किलों में भी निरंतर एवं संतोषजनक वृद्धि दर्ज की गई है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क के अंतर्गत भी सभी अंचलों में अपेक्षानुरूप राजस्व संग्रह हुआ है.
इसके अतिरिक्त,वित्तीय वर्ष2025के दौरान09दिसंबर2025से29दिसंबर2025की अवधि में संपत्ति कर के लंबित बकाया के निपटारे हेतु लागू वन टाइम सेटलमेंट (OTS)योजना के अंतर्गत भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है.OTSयोजना के माध्यम से₹5.92करोड़ से अधिक राजस्व संग्रह किया गया. इस योजना के अंतर्गत कुल16,220होल्डिंग्स से कर भुगतान प्राप्त हुआ,जिनमें से9,267होल्डिंग्स द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया गयाOTS (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम के तहत₹31.89करोड़ का संग्रह ऑफलाइन माध्यम से,जबकि₹27.45करोड़ का संग्रह ऑनलाइन माध्यम से किया गया.
OTSयोजना ने न केवल लंबित बकाया मामलों के निपटारे में सहायता की है,बल्कि निगम के वित्तीय संसाधनों को भी सुदृढ़ किया है. दृष्टव्य हो कि लागू की गई ओटीएस योजना31मार्च,2026तक प्रभावी रहेगी जिसमें सम्पत्ति धारक अपने सम्पत्ति कर का एकमुश्त भुगतान कर व्याज एवं पेनाल्टी से मुक्त हो सकते हैं.
पटना नगर निगम आमजन से अपील करता है कि वे वित्तीय वर्ष2025के शेष अवधि में भी समय पर संपत्ति कर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क का भुगतान कर नगर के विकास,स्वच्छता व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को और अधिक मजबूत बनाने में सहयोग करें.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





