सदर अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड बना डॉक्टर : पहरेदारी छोड़ कर रहा ब्लडप्रेशर चेक, सिस्टम खस्ताहाल

Edited By:  |
Reported By:
sadar asptaal ka security guard bana doctor sadar asptaal ka security guard bana doctor

नवादा : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सूबे की अस्पतालों की सूरत बदलने में दिन-रात एक कर रहे हैं। लगातार कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर काम में लापरवाह अधिकारियों और कर्मियों की क्लास लगा रहे हैं। वहीं ताजा मामला सामने आया है बिहार के नवादा से जहां एक वीडियो इन दिनों सूबे के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।


मामला है नवादा सदर अस्पताल का जहां पहरेदारी छोड़ कर एक सिक्योरिटी गार्ड ही मरीजों का ब्लडप्रेशर चेक करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नवादा के सदर अस्पताल को लेकर उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं।


अब सवाल यह उठता है कि क्या इस सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। या फिर इस सिक्योरिटी गार्ड के जिम्मे ही सदर अस्पताल का पूरा कामकाज सौंप दिया गया है।