JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में कार्यक्रम, 'खेलो इंडिया' से मिली मान्यता पर खुशी का माहौल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी गिरिडीह के उदनाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के आधार पर रखा गया. सनद रहे कि भारतीय वॉलीबॉल खेल के जमीनी विकास में केंद्र सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जिसमें "मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी" भारत सरकार खेलो ईण्डिया मिशन के अंर्तगत केवल बालकों के लिए देश का पहला मान्यता प्राप्त वॉलीबॉल अकादमी बना.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएनवीए के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी को भारत सरकार की ओर से ‘खेलो इंडिया’ मिशन में शामिल किया गया है. जब हमने तीन साल पहले इसकी नींव रखी थी, तब से ही हमने यह सपना देखा था. आज वह सपना साकार हुआ है. पिछले तीन वर्षों से हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही थी और अब हमें उसका फल मिला है.

डॉ. मोंगिया ने बताया कि 'खेलो इंडिया' मिशन के तहत मान्यता प्राप्त करना आसान नहीं होता. इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित कई मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है. एमएनवीए ने इन सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया.

इस अवसर पर अकादमी के सचिव जयद्वीप सरकार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह मान्यता न केवल संस्थान के लिए,बल्कि गिरिडीह और पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि‘खेलो इंडिया’की विशेष टीम ने संस्थान का गहन निरीक्षण किया,जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. उनकी सिफारिशों और निर्देशों को एमएनवीए ने उच्च गुणवत्ता के साथ लागू किया,जिसके परिणामस्वरूप यह उपलब्धि प्राप्त हुई.