BIG NEWS : पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले में पटना में कांग्रेस और NDA कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट

Edited By:  |
big news big news

पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता और एनडीए कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुआ है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हैं.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पटना में कांग्रेस कार्यकर्ता और एनडीए कार्यकर्ता में पत्थरबाजी हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एनडीए कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी किया. दोनों तरफ से मारपीट हुई है. इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालयसदाकत आश्रम में घुस गये. वहीं इस दौरान गाड़ियों की भी तोड़फोड़ हुई है. मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हैं.

दरअसल भाजपा कार्यकर्ता दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम को अपशब्द कहे जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के पास प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. काफी हंगामा हुआ है. पीएम के मां को गाली देने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ काफी आक्रोशित नजर आये. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई है.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--