Bihar News : पटना HC ने अधिवक्ता कोटा से जज बनाने हेतु दो बार में 11 वकीलों का नाम भेजा सुप्रीम कोर्ट
Patna : पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटा से जज बनाने के लिए दो बार में ग्यारह वकीलों को जज बनाने के लिए उनके नाम को सुप्रीम कोर्ट भेजा है. राजभवन से मिली जानकारी के तहत इसी माह पहली बार आठ वकीलों का नाम भेजा गया.
उसके बाद दूसरी बार तीन अधिवक्ताओं के नाम को जज बनाने के लिए भेजा गया है.
पटना हाईकोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए अधिवक्ता कोटा से पहली बार अधिवक्ता गिरिजेश कुमार,राघवानंद,नदीम सिराज,आलोक कुमार,रंजन कुमार झा,इति सुमन,कुमार मनीष और संजीव कुमार के नामों को सुप्रीम कोर्ट भेजा है.
इसके बाद हाईकोर्ट कॉलेजियम ने तीन अन्य वकील अधिवक्ता विकास कुमार,राज कुमार सहाय और राणा विक्रम सिंह को जज बनाने के लिए उनके नाम को भेजा है. दो बार भेजी गई सूची में कुल ग्यारह वकीलों का नाम है.
हाईकोर्ट ने नाम भेजे जाने की जानकारी राजभवन सहित राज्य सरकार के विधि विभाग को दे दी है.
अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम भेजे गए नामों पर विचार कर वकीलों से रूबरू होने के बाद जज बनाए जाने पर अपनी सहमति देगा.
उसके बाद केंद्र सरकार नियुक्ति का अधिसूचना जारी करेगा. गौरतलब है कि तीन वरीय न्यायिक अधिकारियों का कई माह पूर्व हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए भेजा गया है. लेकिन अब तक सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में लंबित है.
वहीं कई माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन वकीलों को जज बनाने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी. लेकिन अब तक उन्हें जज के पद पर नियुक्ति का अधिसूचना केंद्र सरकार की ओर से जारी नहीं हुआ है. वहीं दो महिला अधिवक्ताओं का नाम भी जज बनाने के लिएभेजागयाथा.