राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती आज : श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
rashtrakavi dinkar ki jayanti aaj rashtrakavi dinkar ki jayanti aaj

रांची: देश भर में आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई जा रही है. दिनकर की जयंती के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य शामिल हुए.

इस मौके पर बिहार से अनिल ठाकुर,कवि जंग बहादुर पांडेय भी शिरकत की. सभी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया. वहीं बच्चों ने स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.

हिन्दी साहित्य के लेखक, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को आज ही के दिन मनाई जाती है. संघर्ष की प्रेरणा देनेवाली ओजस्वी और राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं के लेखन के कारण रामधारी सिंह दिनकर को काफी लोकप्रियता मिली. उनकी प्रसिद्ध रचनाएं राम,तुम्हारा नाम , रोटी और आजादी, पुनर्जन्म, कलम, आज उनकी जय बोल, शरद और चांद है.


Copy