JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में 12वीं का नामांकन बंद होने से छात्राएं परेशान, डीसी कार्यालय पहुंची, लगाई गुहार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह : जिले के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज की कई छात्राएं शनिवार को 12 वीं में नामांकन को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई.

छात्राओं ने बताया कि 11वीं की पढ़ाई इन कॉलेजों से कर चुकी हूं और अब 12वीं में नामांकन नहीं होने से हमलोग परेशान हैं. छात्राओं ने कहा कि न तो कॉलेज प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी मिल रही है, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था बताई जा रही है. छात्राओं ने मांग की है कि डिग्री कॉलेज में 12वीं का नामांकन किया जाए या फिर उन्हें किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका सत्र बर्बाद न हो. साथ ही नई शिक्षा नीति की पूरी जानकारी देने और पारदर्शिता बरतने की भी अपील की है. छात्राओं ने गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात कर अपनी परेशानियों को रखा.