मुहर्रम को लेकर पुलिसिया व्यवस्था चुस्त : लातेहार में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया शांति का संदेश

Edited By:  |
Reported By:
muharram ko lekar policeya vyavastha chusta muharram ko lekar policeya vyavastha chusta

लातेहार : मुहर्रम त्योहार को लेकर लातेहार में पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया है. इसी क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय में एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों के बीच शांति का संदेश दिया.

फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से शुरु होकर मेनरोड होते हुए विभिन्न चौक चौराहा होते हुए अनुमंडल परिसर पहुंचकर समाप्त हो गई. इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य है कि लातेहार में छह और सात जुलाई को मुहर्रम त्योहार मनाया जाना है. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारी पूरी हो. उन्होंने सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की और पर्व में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था दोनों बनाए रखने की अपील की.