बड़ी कामयाबी : जमशेदपुर में पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां गोलमुरी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और गोली जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि गोलमुरी थाना क्षेत्र में 4 अपराधी एक जगह पर इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे थे. इस बीच पुलिस की टीम ने सभी को दबोच लिया. पकड़ाए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में बीर सिंह उर्फ पंडित,राजा यादव,रवि कुमार राव और विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा,8 एमएम की दो पीस गोली,3 मोबाइल और एक चापड़ बरामद किया गया है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--