भोजपुरी सुपर स्टार कल्लू पहुंचे जमशेदपुर : 'कजरौटा' गाना किया रिलीज, कहा-फिल्म सूटिंग के लिए जमशेदपुर काफी सुंदर जगह

Edited By:  |
bhojpuri super star kallu pahunche jamshedpur bhojpuri super star kallu pahunche jamshedpur

जमशेदपुर : भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए सुपरस्टार सिंगर अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और शिवानी सिंह की आवाज में गाया गया नया गाना "कजरौटा" शनिवार को जमशेदपुर में रिलीज कर दिया गया है. इस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

'कजरौटा' IVY चैनल (पूर्व में यशी फिल्म्स) से रिलीज होने वाला पहला गाना है, जिसे अब आइकन भोजपुरी द्वारा टेकओवर किया गया है. इस गाने की सबसे खास बात इसकी जादुई मेलोडी और आकर्षक वीडियो प्रजेंटेशन है. भगीरथ पाठक के खूबसूरत बोलों को संगीतकार सरगम आकाश ने अपने मधुर सुरों से सजाया है. वहीं मुस्कान खान के ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं.

गाने की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, “कजरौटा मेरे दिल के बेहद करीब है. शिवानी सिंह के साथ गाना रिकॉर्ड करना बेहतरीन अनुभव रहा. दर्शकों से इतना प्यार पाकर बहुत खुशी हो रही है. ये गाना उन सभी के लिए है जो भोजपुरिया संगीत को दिल से सुनते हैं.” उन्होंने बद्री झा का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा रहा है. उम्मीद है उनका यह प्रोजेक्ट भी सफल होगा.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट—