रांची में टैक्सपेयर्स हब की शुरुआत : लघु फिल्मों के माध्यम से करदाताओं को बताया गया आयकर की महत्ता
रांची:भारतीय आयकर विभाग देश के चुनिंदा शहरों में टैक्सपेयर्स हब आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को रांची में भी तीन दिवसीय टैक्सपेयर्स हब की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को जागरुक करना है.
कार्यक्रम के दौरान करदाताओं के लिए मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया. लघु फिल्मों के माध्यम से करदाताओं को आयकर की महत्ता बताई गई. इस अवसर पर सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य आयकर दाताओं को जागरूक करना है. कार्यक्रम में पहुंचे करदाताओं को संबोधित करते हुए आयकर विभाग पटना मण्डल के महानिदेशक योगेश कुमार वर्मा ने कहा कि गत दस वर्षों में हमने देखा है कि हरेक करदाता राष्ट्रनिर्माता होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करदाताओं का सम्मान करते हैं.
वहीं पटना मण्डल की आयकरदाता सेवा विभाग की महानिदेशक ज्योति कुमारी ने कहा कि आयकर भुगतान केवल दायित्व नहीं,बल्कि,राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी है. उन्होंने कहा कि समय पर पूर्ण कर के भुगतान से ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना साकार होगा.