रांची में खुलेगा खेलो इंडिया का सेंटर : हटिया स्थित हॉकी स्टेडियम में राज्य के अंडर 14 एवं उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai khulega khelo india ka centre ranchi mai khulega khelo india ka centre

रांची : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के अलग-अलग शहरों में खेलो इंडिया का सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. इसी को लेकर हटिया स्थित हॉकी स्टेडियम को खेलो इंडिया का सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है. इस स्टेडियम में राज्य के अंडर 14 एवं उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.


देश विदेश के जाने-माने प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. केंद्र सरकार इसका खर्च वहन करेगी. हटिया स्थित हॉकी स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधा से लैस है. हॉकी स्टेडियम में 4000 दर्शकों की बैठने की सुविधा है. वहीं खिलाड़ियों के रहने के लिए बन रहे हॉस्टल के कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2 जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

हॉस्टल में100लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था है. वहीं स्टेडियम में जिम, वातानुकूलित डाइनिंग हॉल की सुविधा के साथ-साथ भविष्य में रात में भी हॉकी मैच के आयोजन हो इसके लिए फ्लड लाइट का प्रस्ताव बनाया गया है.


Copy