जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा : बारात जा रहे बाइकसवार 2 युवकों की मौत, 1 घायल, परिजनों में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
jahanabad mai bhishan sadak hadsa jahanabad mai bhishan sadak hadsa

जहानाबाद : बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है जहां बेकाबू हाइवा ने बारात जा रहे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही 2 युवक की मौत हो गई. मृतक दोनों युवक आपस में चचेरे भाई थे. वहीं गांव के ही तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक कोPMCHरेफरकिया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि जहानाबाद स्थित एनएच-33 पर अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के कसमा गांव के समीप की है. घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान टेहटा थाना क्षेत्र के सुमेरा टोला बाला बिगहा गांव के रहने वाले रामाश्रय प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार और रामप्रवेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल युवक रंजय कुमार बताया जाता है. मृतक दोनों युवक आपस में चचेरा भाई थे.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भाई तथा गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर बाला बिगहा गांव से कुर्था थाना क्षेत्र के कोठियां गांव बारात जा रहा था. तभी कसमा और कसईं गांव के बीच में अनियंत्रित हाइवा ने तीनों को रौंद दिया जिससे दो भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. रंजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया गया है. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में तीनों युवकों को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को पटना PMCH रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद हाइवा को सड़क पर छोड़कर चालक फरार हो गया है. फिलहाल हाइवा को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.

जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--