रांची में अपराधियों ने फिर दिखाया दुस्साहस : पंडरा में व्यापारी की गला रेत कर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai aparadhiyon ne fir dikhaya dusahas ranchi mai aparadhiyon ne fir dikhaya dusahas

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहांरवि स्टील चौक के पास अपराधियों नेव्यापारी भूपल साहू को गला रेत कर घायल कर दिया. व्यापारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों एवं स्थानीय व्यवसायियों नेपंडरा रोड को जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि पंडरा के रवि स्टील के समीप विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक व आजसू नेता भुपल साहू का अपराधियों ने गला रेत दिया. घटना के बाद लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें रातू के सिमलिया रिंग रोड स्थित इस्टन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह से ही पंडरा रोड को जाम कर दिया है. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर और बांस लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं लोगों ने सभी दुकानों को भी बंद कराया है.