चैती छठ पूजा की तैयारी : CCL प्रबंधन ने चैती छठ महापर्व को लेकर बचरा छठ घाट की कराई सफाई
रांची:सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा चैती छठ महापर्व को लेकर बचरा सपही नदी छठ घाट की सफाई कराई गई. नहाय खाय के साथ मंगलवार से चैती छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है.
ज्ञात हो कि बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बचरा सपही नदी छठ घाट पर फैली गंदगी पर चिंता जाहिर करते हुए चैती छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों के लिए छठ घाट की सफाई कराने की मांग की थी. इसके बाद पिपरवार महाप्रबंधक के द्वारा इसकी पहल करते हुए मंगलवार को बचरा सपही नदी छठ घाट की सफाई कराई गई. खलारी कोयलांचल क्षेत्र में छठव्रतियों के द्वारा नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया है.
छठव्रती महिला ने बताया कि छठ व्रत करने वाली छठव्रतियों की सारी मनोकामनाएं छठी मां पूरी करती हैं. इस अवसर पर बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी,राजकुमार सिंह,उमेश सिंह,नागेश्वर राम,महावीर रजवार,भोला मियां,राजेश कुमार,ललन महतो,मोनू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान कर छठ घाट की सफाई की.