BREAKING NEWS : कोडरमा में कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर पथराव, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Edited By:  |
breaking news breaking news

कोडरमा: बड़ी खबरकोडरमा से है जहां थाना क्षेत्र के छतरबर में होने वाले यज्ञ के लिए मंगत मांगने सात गांव के भ्रमण पर निकलीं चेचाई की कुछ महिलाओं पर छतरबर में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया जिसमें महिलाओं के माथे पर टोकरी में रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद महिलाओं ने मोबाइल से इसकी सूचना चेचाई के ग्रामीणों को दी.

ग्रामीणों के वहां पहुंचने के बाद माहौल बिगड़ना शुरू हो गया. इधर सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. चेचाई गांव के रहने वाले मुकेश साव ने बताया कि उनके गांव में9अप्रैल से17अप्रैल तक महायज्ञ होने वाला है. इसको लेकर आज गांव की50-60महिलाएं सात गांव से आज मंगत मांगने के लिए निकली थीं. इसमें11महिलाएं अपने माथे पर टोकरी में कलश लेकर पंगत बनाकर जा रही थीं. इसी क्रम में महिलाएं छतरबर गांव से गुजर रही थीं कि तभी उनके माथे पर रखे कलश पर उक्त गांव के दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसी घर के छत से पथराव कर दिया गया जिससे माथे पर रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कोडरमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को सुरक्षित गांव से बाहर निकालते हुए वहां लगे मजमे को हटाया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह,मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह व कोडरमा जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया. इसके पश्चात गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से सभी घरों के ऊपर निगरानी की जा रही है. इसमें मुख्य रूप से इस बात की पुष्टि की जा रही है कि कहीं किसी के छत पर कोई अनावश्यक सामग्री तो नहीं रखी हुई है.

कोडरमासेमिथिलेश मेहता की रिपोर्ट -