JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने चैती छठ पूजा को लेकर अरगाघाट छठ घाट का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह :आगामी चैती छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों पर स्वच्छता और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. इसी को लेकर मंगलवार को विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ अरगाघाट छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सुदिव्य सोनू ने घाट की साफ सफाई,प्रकाश व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने घाट तक जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए. मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा, "छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. नगर निगम के सहयोग से घाटों की सफाई,रोशनी की समुचित व्यवस्था और रास्तों का सुदृढ़ीकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा."

नगर निगम के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि छठ पूजा से पहले सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे,ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से इस महापर्व को संपन्न कर सकें.