चाईबासा बाल सुधारगृह में जमकर बवाल : गेट तोड़कर 20 बंदी बच्चे फरार, घटना से मचा हड़कंप

Edited By:  |
chaibasa bal sudhargrih mai jamkar bawal chaibasa bal sudhargrih mai jamkar bawal

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां "संप्रेक्षण गृह" बाल सुधार गृह से मंगलवार को देर शाम दर्जनों बच्चे गेट तोड़कर फरार हो गए. बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान, कई कुर्सियां, सामान और सीसीटीवी कैमरा को तोड़ा गया.

मिली जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह में गेट का ताला तोड़कर 20 बाल बंदी फरार हो गए. इसको लेकर अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा. घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे.

प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई कि बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे. अचानक उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद कहासुनी हुई,जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई. इसी तरह,बंदी बच्चों ने पहले जमकर उत्पात मचाया,फिर गेट तोड़कर फरार हो गए.

फरार बच्चों के बारे में पुलिस प्रशासन जानकारी ले रही है और छापेमारी कर रही है. इस घटना से पुलिस प्रशासनिक हलकों में कोहराम मच गया है. घटना मंगलवार देर शाम की है.वहीं घटनास्थल पर पहुंचने वाले तमाम अधिकारियों ने दिन भर सरहुल के कार्यक्रम में शिरकत किया. शाम में भी उरांव समाज मेरी टोला में आयोजित सरहुल कार्यक्रम में थे. सरहुल शोभायात्राकार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच बाल सुधार गृह,रिमांड होम से दर्जन भर बच्चों द्वारा तोड़फोड़ करने,गार्ड पर हमला करने,मारपीट करने और फरार होने की सूचना मिली.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---