बड़ा हादसा टला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक NH से नीचे गिरते लटक कर बचा, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
bada hadsa tala bada hadsa tala

सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांड्रा-चांडिल मार्ग पर मंगलवार देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खाई के ऊपर पलट गया. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक को साफ करवाने में जुटे. वैसे घटना से जानमाल की कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि ट्रक पलटने के बाद बीच में ही अटक गया. यदि थोड़ा और नीचे गिरता तो नीचे से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर जा गिरता जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इधर सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल डिवीजन की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को वहां से निकालने में जुटी हुई है.

बता दें कि दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल के चांडिल और चक्रधरपुर प्रमंडल के मानिकुई स्टेशनों के बीच चांडिल गोलचक्कर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल ट्रक रेलवे ट्रैक के ऊपर गिरते हुए पलटी मारी और गाड़ी खाई के ऊपरी हिस्से में लटक गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया. वैसे जानमाल की कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है. इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक को साफ करवाने में जुटे. वहीं रेल पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इस हादसे के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे के दोनों ट्रैक में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है. आज सुबह चक्रधरपुर प्रमंडल और आद्रा प्रमंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया है. दो पॉकलेन और हार्डरा की मदद से ट्रक को ऊपर उठाया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

सरायकेला से विजय कुमार की रिपोर्ट---