रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 मई को आयेंगे बोकारो : धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
Reported By:
rakshamantri rajnath singh 21 may ko aayenge bokaro rakshamantri rajnath singh 21 may ko aayenge bokaro

बोकारो: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 मई को झारखंड आ रहे हैं. रक्षामंत्री बोकारो में धनबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार यानि 21 मई को बोकारो के सेक्टर 2 दुर्गा पूजा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने तैयारी का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि राजनाथ सिंह के आने से भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऊर्जा का संचार होगा. भाजपा प्रत्याशी की जीत तो निश्चित है लेकिन उनके आने से जीत का जो अंतर है वह काफी बड़ा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं आज राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सुरक्षित है. ऐसे में वह देश की सुरक्षा को लेकर भी लोगों को अपनी बात बताने का काम करेंगे.