पलामू में स्कूल में Mid Day Meal में मिला कीड़ा : बच्चों ने इसका विरोध कर खाना खाने से किया इनकार
पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां शनिवार को पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम शिल्दा खुर्द के विद्यालय में शुक्रवार और शनिवार को बच्चों को मिलने वाली खाने में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है. खाने में पीलू और कीड़ा मिलने से बच्चों ने विद्यालय में जमकर विरोध करते हुए खाना नहीं खाया है.
बच्चों ने बताया कि विद्यालय में शुक्रवार को दाल भात सब्जी मिला जिसमें अंडा नहीं दिया गया. बच्चों ने चावल में कीड़ा एवं पीलू मिलने से कोई भी खाना नहीं खाया. शनिवार को बच्चों ने खिचड़ी एवं चोखा में कीड़ा एवं पीलू देखने से नहीं लिया. कई बच्चों को शिक्षक के द्वारा दबाव दिया गया उसके बाद कई बच्चों ने खाना लिया और दो दर्जन से अधिक बच्चों ने खाना विद्यालय में नहीं खाया.
बच्चों ने बताया कि मेनू चार्ट के तहत विद्यालय में भोजन नहीं मिलता और भोजन में कीड़ा एवं पीलू परोसा जा रहा है और विद्यालय में कई शिक्षक मोबाइल देखते रहते हैं और बच्चा बाहर रोड पर खेलते रहते हैं और सुचारू रूप से पढ़ाई नहीं होता है. विद्यालय के छात्र ओम प्रकाश कुमार, अनुज कुमार ,प्रकाश कुमार, शोभा कुमारी ने बताया कि जब इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार गुप्ता से करते हैं तो कहते हैं की जहां जाना है वहां जाओ यही खाना मिलेगा.