BIHAR NEWS : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नौका रेस प्रतियोगिता का आयोजन


हाजीपुर:-आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को प्रतिबद्ध वैशाली जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में आज हाजीपुर के पुरानी पुल घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक नाविकों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विक्की कुमार को5100रूपए और द्वितीय स्थान पाने वाले वीरेन्द्र सहनी को4100रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्येन्द्र सहनी3100को पुरस्कृत किया गया। वहीं पुरस्कृत पाने के बाद नाविकों में काफी खुशी देखी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से दिनांक6.11.2025को अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने, अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया।
जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभाग लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं।