सीपीआई प्रत्याशी के जीजा का अपहरण : 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद


वैशाली:-वैशाली में एक व्यक्ति का अपहरण कर3 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत परविंदर पासवान को सकुशल बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के सिर पर बंदूक रखकर मारपीट करते हुए एक वीडियो उसकी पत्नी को भेजा था। दरअसल यह घटना18 अक्टूबर2025 को हुई जब सहदेई थाना क्षेत्र के शाहपुर पहाड़पुर तोई निवासी समुन्द्री देवी ने19 अक्टूबर को पुलिस को बताया कि उनके पति प्रवीन्द्रर पासवान सुबह करीब8 बजे कॉपी मशीन इंस्टॉलेशन के लिए घर से निकले थे। वे पहले पातेपुर सुकली गए और फिर उन्होनें छपरा जाने की बात कही थी।
शाम को प्रवीन्द्रर पासवान ने अपनी पत्नी को फोन किया लेकिन उसके बाद उनका फोन नहीं आया। रात8:52 बजे हुई बातचीत में उनके पति ने बताया कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें तीन लाख रुपये की आवश्यकता है। इसके बाद रात9:17 बजे एक व्हाट्सएप कॉल पर भी फिरौती की मांग दोहराई गई।रात9:21 बजे समुन्द्री देवी को एक वीडियो प्राप्त हुआ इस वीडियो में प्रवीन्द्रर पासवान के सिर पर बंदूक रखकर उन्हें पीटा जा रहा था और गाली दी जा रही थी।वीडियो में सुबह तक3 लाख रुपये देने की मांग की गई थी। इसके तुरंत बाद एक और व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।इस संबंध में महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने महज24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपीयो ने पहले तीन लाख रुपए की मांग की फिर बाद में दस लाख रुपए की मांग की थी।