BREAKING NEWS : आरा में भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
Edited By:
|
Updated :22 Oct, 2025, 11:36 AM(IST)


आरा:-बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार से आ रही है स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आसपास की इलाके में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 5 खपटहां गांव के निवासी छोटक राम का 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं पीरो थाना क्षेत्र के गहबर टोला निवासी विनोद साह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। बता दे की दोनों दोस्त थे।
आरा से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट