नवादा के रजौली में दबंगों ने एक मकान में लगाई आग : तीन किरायदारों का लाखों का नुकसान


नवादा:-खबर नवादा से है,जहां एक मकान में रात्रि1:00बजे कुछ दबंगों ने आग लगा दिया,जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मकान में रह रहे तीन किरायदारों ने कमरे का वेंडिलेटर तोड़कर बाहर निकलकर जान बचाया, वहीं इस आगलगी में लगभग लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया है।
यह घटना जिले के रजौली थानाक्षेत्र के घसियाडी गांव की है,जहां अज्ञात लोगों के द्वारा एक घर में आग लगा दी गई। आग लगने से लगभग₹100000 का क्षति हुआ है, जिसमें मोटरसाईकिल,ठेला और कपड़े अनाज तथा मनिहारी समान जल गया। बताया गया है कि इस घर में तीन किरायेदार रहते हैं, तीनों किरायदार ठेला लगाकर जीवन यापन करते थे। जिसको अज्ञात दबंगों ने बाहर से दरवाजे का कुंडी बंद कर मंगलवार की रात्रि1:00 आग लगा दिया। जिसके बाद अफरातफरी और भगदड़ मच गया। एक व्यक्ति कमरे का वेंडिलेटर तोड़कर निकला और दरवाजा खोला। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दिया,तब वे आकर आग पर काबू पाया। सभी किरायदार गरीब लोग है और ठेला चलाकर अपना परवरिश कर रहे थे। अभी स्थिति ऐसा है कि इन लोगों के पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं बचा। सभी परेशान है।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट