BIHAR NEWS : बलुआ गंगा घाट पर स्नान के दौरान पिता-पुत्र समेत चार डूबे, तीन को सुरक्षित निकाला गया

Edited By:  |
Four people, including a father and son, drowned while bathing at the Balua Ganga Ghat; three were rescued safely. Four people, including a father and son, drowned while bathing at the Balua Ganga Ghat; three were rescued safely.

बिहार:- भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ गंगा घाट पर मंगलवार को देर शाम स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत चार लोग अचानक गहरे पानी में डूब गए। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।

जानकारी के अनुसार, बिहिया थाना क्षेत्र के जज बाजार निवासी अनिल प्रसाद अपने बेटे रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार और विश्वजीत कुमार के साथ बलुआ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक विश्वजीत गहरे पानी में चला गया। पुत्र को डूबता देख पिता और दो भाई उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन सभी गहरे पानी में फंस गए।


घटना की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और बड़ी मशक्कत के बाद अनिल प्रसाद, रंजीत कुमार और अमरजीत कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं विश्वजीत कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।