पहली बार भारतीय मुद्रा पर भारत माता डिज़ाइन : दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर किया विशेष सिक्का जारी

Edited By:  |
pahli bar bhartiya mudra per bharat mata dijaain pahli bar bhartiya mudra per bharat mata dijaain

दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास प्रकार का डाक टिकट और सिक्का जारी किया है. यह सिक्का और टिकट काफी सूर्खियां बटोर रहा है. देश की आजादी के बाद इ तिहास में पहली बार संघ के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है.

राजधानी दिल्ली के डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आरएसएस के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आरएसएस को खास सौगात दी है.

इस दौरान सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रिय चिन्ह और दूसरी तरफ भारत माता की छवि और सच्चे कायिकता दर्शाई गई. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है.

दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट--