सीतामढ़ी मंडल कारा में छापा : जेल अधीक्षक के वेतन पर लगी रोक, पूछा गया स्पष्टीकरण
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी मंडलकारा में डीएम रिची पांडेय और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जेल में छापेमारी में बड़ी लापरवाही और अनियमितताओं का खुलासा हुआ. संयुक्त कार्रवाई के दौरान जेल परिसर से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
छापेमारी के दौरान जेल अधीक्षक ने मौके पर अनुपस्थित पाए गए.इस पर डीएम और एसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही,कुख्यात अपराधियों को विशेष सुविधा मुहैया कराने में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार छापेमारी में मोबाइल फोन,चार्जर,नशीली वस्तुएं और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए. इस पूरी कार्रवाई से जेल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. डीएम-एसपी ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सीतामढ़ी मंडलकारा में बंद करीब300कुख्यात और जघन्य अपराधों में शामिल कैदियों को शिवहर जिला कारा में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का मानना है कि इससे जेल के अंदर अपराधियों के गठजोड़ और अनुचित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट-