BIG NEWS : रांची में अचानक सड़क धंसने से मचा हड़कंप, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर घेरा
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां हरमू बायपास रोड मेंDPS स्कूल के सामने अचानक सड़क धंस गई. करीब तीन फीट से ज्यादा गहरा गोफ बन गया है. इससे आस पास में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
अचानक सड़क धंसने से हर कोई सकते में है. फिलहाल पुलिस जवानों ने उस एरिया को बैरिकेड कर दिया है ताकि इससे कोई दुर्घटना ना हो. बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे अचानक सड़क धीरे धीरे धंसने लगी और देखते ही देखते गड्ढा बन गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इतना गहरा गड्ढा अचानक बना हो. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. इस सड़क पर हर दिन हजारों गाड़ियां पार होती है. गनीमत रही कि कुछ लोगों ने सड़क धंसता हुआ देख लिया और गाड़ी को पीछे ही रोक दिया. इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी. इसके बाद सभी ने बैरिकेडिंग कर घेर दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--