Bihar News : कैमूर एसपी ने दुर्गा पूजा पंडालों का लिया जायजा, मोहनिया में मां दुर्गा का किया दर्शन पूजन

Edited By:  |
bihar news bihar news

कैमूर: शारदीय नवरात्र में बुधवार की संध्या 6:00 बजे नवमी के दिन कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने मोहनिया नगर के चांदनी चौक पहुंचे और वहां बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर माथा टेका. इस दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर,थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.

कैमूर एसपी ने मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जायजा लिया,साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जगह पर अच्छे से तैयारी है. अच्छे से त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाइए सभी जगह पर पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर रूट डायवर्ट किया है जो लोग तेज ड्राइविंग कर रहे हैं कार्यवाही होगी.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट