नवरात्रा पर CM नीतीश ने दिया पंचायतों को तोहफा : कहा-कन्या विवाह मंडप से सभी वर्गों के गरीबों को शादी में एक्स्ट्रा खर्च से होगा राहत
सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को नवरात्रा के मौके पर विवाह भवन का बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने बुधवार को पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट के द्वारा इस योजना की शुरुआत किया. वहीं नानपुर प्रखंड के बाथ असली पंचायत के मुखिया बिपिन यादव ने अपने पंचायत में बनने वाले विवाह भवन का शिलान्यास फीता काट कर किया.
पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का मकसद सभी वर्गों के गरीब माता पिता को शादी के मौके पर एक्स्ट्रा खर्च से राहत देना है. विवाह मंडप बिहार के सभी पंचायतों में बनाया जाएगा. लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले विवाह मंडप भवन सभी सुविधाओं से लैस होगा. बाथ असली पंचायत में यह भवन वार्ड 2 के नजदीक बनाया जाएगा. शिलान्यास के दौरान सैकड़ो ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे.
इस मौके पर पंचायत के मुखिया विपिन कुमार यादव ने बताया कि बेहद खुशी की बात है कि पंचायत में विवाह भवन बनने जा रहा है. इस योजना के तहत पंचायत के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी अब तंगी नहीं,बल्कि गरिमा और सम्मान के साथ हो पायेगी. वहीं नानपुर पूर्व प्रमुख शरीफुर रहमान ने बताया कि मुखिया जी के अथक प्रयास से पंचायत के अंदर विवाह भवन बनने जा रहा है. अब गरीब मां बाप का सपना साकार होगा जो यह सोचते थे कि हमारे भी बेटी की शादी विवाह भवन में हो.
इसके संचालन की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को दी जायेगी. यह योजना न सिर्फ ग्रामीण विकास का नया मॉडल बनेगी,बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी.
सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--