Bihar News : बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस पर हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, छापेमारी जारी

Edited By:  |
Reported By:
nawada me balu mafiao ke hausale buland nawada me balu mafiao ke hausale buland

NAWADA :नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बालू का अवैध खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, बालू माफिया के हौसले भी बुलंद देखे जा रहे है. बालू माफियाओं पुलिस द्वारा जब्त किए गये ट्रैक्टर को बीच रास्ते से छुड़ा लिया और लेकर फरार हो गये।


बालू माफियाओं के हौसले बुलंद

इस पूरे मामले पर नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नदी घाट से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर ट्रैक्टर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसी दौरान असमाजिक तत्व इकट्ठा हुए और प्रशासन के काम में बाधा डालने लगे. उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और फिर फरार हो गये।

एक गिरफ्तार, शेष की तलाश

इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की तलाश में छापेमारी जारी है। हालांकि, बालू माफियाओं के इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। गिरफ्तार युवक नरहट थाना क्षेत्र के गजरा चातर गांव का निवासी मिथलेश सिंह का पुत्र चंदन कुमार है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, अन्य उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने का नतीजा

गौरतलब है कि इससे पहले भी बालू माफियाओं द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाया है लिहाजा बालू माफियाओं के हौसले हमेशा बुलंद होते गये।