महिला ने उठाया खौफनाक कदम : 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत, महिला की हालत गंभीर, परिजनों में मातम
गिरिडीह : इस वक्त की बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले में ह्रदय विदारक घटना घटी है. यहां महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई.इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है.
जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव में पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने 3 बच्चों को लेकर कुआं में कूद गयी. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गयी है. मृतकों में शामिल 6 वर्षीय अविनाश कुमार, 3 वर्षीय रानी कुमारी और 2 वर्षीय फूल कुमारी शामिल है. वहीं बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल भेजवाया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.