इधर एप डाउनलोड,उधर लाखों गायब : साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है नवादा..
NAWADA:-साइबर अपराधियों का गढ़ नवादा बनता जा रहा है. और साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोगों को भी यहां के साइबर अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है.
जिस प्रकार से नवादा में साइबर ठगों का नेटवर्क बढ़ रहा है, वह कहीं न कहीं नवादा पुलिस के लिए एक चुनौती बन रहा है. ठगी का ताजा मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर डी से सामने आया है, जहां राजेंद्र प्रसाद से साइबर ठग द्वारा ऑनलाइन एप डाउनलोड करने का झांसा देकर उसके खाते से 4 किस्त में कुल 1 लाख 37 हज़ार 342 रूपये की ऑनलाइन ठगी कर लिया है.
पीड़ित युवक ने साइबर थाना में आवेदन देकर ठगी के रूपये की बरामदगी और जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने का गुहार लगाई है.पीड़ित चाउमीन विक्रेता राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक उन्हें एक अनजान नम्बर से फोन आया उसने फोन पर उसे गूगल पे और फोन पे एप को डाउनलोड कराया इसके बाद एक अन्य एप को भी डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड करते ही उसके बैंक खाते से राशि निकालना शुरू हो गया. साइबर अपराधियों ने युवक के बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 4 किस्तों में कुल 1 लाख 37 हज़ार 342 रुपये की अवैध निकासी कर लिया गया.
फिलहाल साइबर थाना की पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है ।