Bihar News : मुजफ्फरपुर में “नव-संकल्प महासभा” का आयोजन, युवाओं की होगी सबसे अधिक भागीदारी : डॉ विभय कुमार झा

Edited By:  |
bihar news bihar news

दरभंगा:मुजफ्फरपुर में गुरूवार 4 सितंबर2025को राजनीतिक माहौल गरमाने वाला बड़ा आयोजन होने जा रहा है.लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में“नव-संकल्प महासभा”का आयोजन किया जा रहा है.इसमें लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोजपा (रामविलास) सह पार्टी प्रवक्ता डॉ.विभय कुमार झा ने बताया कि नव-संकल्प महासभा एमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज,लक्ष्मी चौक में हो रहा है.यह महासभा भव्य और ऐतिहासिक साबित होगी.आयोजन की तैयारियां जोरों पर है. उन्होंने कहा कि लोजपा की ओर से मुझे बेनीपुर विधानसभा सहित आस-पास के क्षेत्रों का दायित्व सौंपा गया है. पार्टी अध्यक्ष का आदेश मिलते ही मैं इस क्षेत्र में युवाओं से मिल रहा हूं. हजारों की संख्या में युवा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सुनने के लिए हमारे विधानसभा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए तैयार हैं.

एक सवाल के जवाब में डॉ. विभय कुमार झा ने बताया कि लोजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रणव कुमार लगातार हम सभी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करते रहे हैं. उसी की नतीजा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संकेत मिलते ही सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता अपने अपने मिशन में जुट जाते हैं. हमारी तैयारियां ज़ोरों पर है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ इस महासभा में पहुंचेगी.

हाल के दिनों में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि पार्टी का एजेंडा युवा शक्ति,रोजगार,विकास और सुशासन पर केंद्रित रहेगा. उन्होंने कहा था कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है और वे बिहार को प्रगति के नए पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही,उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि“जनता झूठे वादों से ऊब चुकी है,अब बदलाव की बयार तेज़ होगी.

लोजपा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ. विभय कुमार झा ने बताया कि “नव-संकल्प महासभा” का उद्देश्य संगठन को मज़बूत करना और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को सादर आमंत्रण दिया गया है. उसी कड़ी में हम लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.