देवघर में भाजयुमो की बैठक आयोजित : बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा-हमेशा गुंडागर्दी करते आ रही यह पार्टी

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai bhajyoumo ki baithak aayojit deoghar mai bhajyoumo ki baithak aayojit

देवघर: बाबाधामके जसीडीह क्षेत्र स्थित विवाह भवन सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा की सोमवार से दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक शुरू हुई. प्रथम सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संगठन मजबूती से लेकर तमाम विषयों पर चर्चा की जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर भड़ास निकाली. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर बरसते हुए कहा कि सदैव से यह पार्टी गुंडागर्दी करते आ रही है. पिछले 3 चुनाव में इस पार्टी के गिरते ग्राफ से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पार्टी बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. इसलिए इनके नेता हताश निराश होकर अनाप शनाप बातें करते रहते हैं. बिहार में आज राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के समापन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो का अतीत यही है कि कांग्रेस के साथ संबंध बना कर रखना. झामुमो वोट की राजनीति के कारण कांग्रेस का पिछलग्गू रहता है.