Bihar News : छपरा में जदयू की बैठक में मंत्री अशोक चौधरी हुए शामिल, लोगों को बताया सरकार की उपलब्धियां

Edited By:  |
bihar news bihar news

छपरा : कोपा नगर पंचायत के गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सारण जिला जदयू जिला अध्यक्ष अफताब आलम की अध्यक्षा में जदयू का एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का आम जनता के बीच रख कर उनके उपलब्धियों को गिनाया.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रावडी़ देवी के शासन काल में सड़क की स्थिति बद से बदतर था. पूर्व में छपरा से पटना जाने में पांच से छ घंटे का समय लगता था. आज एनडीए की सरकार में पटना जाने में महज दो घंटे का समय लग रहा है. यही सब विकास है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किसानों से लेकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्रों को पढाई में सहूलियत मिला है. रिमोट के माध्यम से लगभग कई सड़कों का उद्घाटन किया. जितना भी विकास का कार्य हुआ है, सभी रणधीर के इसारे पर हुआ.

वहीं जनता द्वारा मांझी विधानसभा से रणधीर सिंह के टिकट की मांग करने लगे. हजारों लोगों का एक ही नारा था. अबकी बार रणधीर भैया को जिता कर विधानसभा भेजने की काम करेगी. जैसे ही रणधीर सिंह माइक पकड़े पूरा पंडाल नारों से गूंज उठा.

इस मौके पर ग्रामीण विकास के कार्यपालक अभियंता,विटु सिंह,केशव सिंह अख्तर अली मनोज सिंह विजय सिंह निरंजन सिंह इत्यादि हजारोंलोगमौजूदथे.

छपरासे मुकुंद कुमार सिंहकी रिपोर्ट-