पटना के गर्दनीबाग इलाके की बदलेगी तस्वीर : मंत्री नितिन नवीन ने 3.5 करोड़ की लागत से 2 महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शिलान्यास
पटना: बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पटना की दो अहम योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें गर्दनीबाग स्थित वार्ड नंबर16क्षेत्रान्तर्गत कच्ची तालाब स्थित सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य एवं डी.वी.सी चौक से रामलखन महतो फलैट होते हुए सूर्य मन्दिर एवं झुनझुन महल होते हुए जनता रोड बाईपास तक भूगर्भ नाला का निर्माण कार्य शामिल रहा. करीब3.5करोड़ की लागत से इन दोनों योजना को पूर्ण किया जाएगा. इस अवसर पर डिप्टी मेयर,वार्ड पार्षद विनय पप्पू एवंअन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हर वर्ष छठ पूजा पर कच्ची तालाब स्थित सूर्य मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिए मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के तहत जल निकासी,सफाई,फव्वारा,बैठने की जगह एवं पेवर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा. करीब1.5करोड़ की लागत से इस योजना को पूर्ण किया जाना है. जीर्णोद्धार उपरांत हर उम्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही इससे इलाके में पर्यटन कोभीलाभमिलेगा.
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--