Bihar News : मंत्री जीवेश मिश्रा का राहुल गांधी पर तीखा हमला बोले- वोट चोरी रोकने आए थे बिहार, खुद बाइक चुरा ले गए


बिहार:- बक्सरमेंएक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा ने ब्रह्मपुर नगर पंचायत इलाके के विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज बक्सर में करीब40करोड़ की योजनाओं का सौगात बिहार सरकार ने दिया है। साथ ही बिहार के शहरों की आवादी लालू राज2005में11फीसदी था आज शहरी आबादी18फीसदी है जिसे30फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी रोकने बिहार आए थे, लेकिन खुद बाइक चोरी में लग गए।
नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के काफिले में शामिल लोगों ने सात बाइक एक दुकान से जबरन ले लीं। जिनमें से छह तो बाद में इधर-उधर फेंक दी गईं। लेकिन एक बाइक अब तक नहीं मिली है। इस पूरे घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है, उसे अब राहुल गांधी रसातल में ही ले जाकर मानेंगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंत्री जीवेश मिश्रा बक्सर नगर आवास विभाग द्वारा संचालित40 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और80 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की।
इस मौके पर कामरून निशा चेयरमैन बक्सर,विकास ठाकुर उप चेयरमैन डुमरांव, संजय पाठक चेयरमैन इटाढ़ी,किरण देवी चेयरमैन चौसा,सुमन देवी चेयरमैन ब्रह्मपुर समेत विधानसभा प्रभारी समेत कई भाजपा और जदयू के नेता उपस्थित थे।