Bihar : शराबबंदी वाले बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
Edited By:
|
Updated :23 Feb, 2025, 04:39 PM(IST)


KATIHAR : शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए कटिहार पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और वाहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में सेमापुर ओपी अंतर्गत दुर्गापुर से दो व्यक्ति राहुल कुमार यादव, पिता स्व. जीवन यादव और महेश कुमार यादव उर्फ राजा, पिता - सिंहदेव यादव को 25 लीटर अंग्रेजी शराब और पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
फिलहाल दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में सेमापुर ओपी प्रभारी हरि प्रसाद ने बताया कि 750 का पांच पीस रायल स्ट्रीट, इंपीरियल ब्लू 5 पीस, ऑफिसर चॉइस 43 पीस, 180 एमएल के टेट्रा पैक में कुल 25 लीटर शराब जब्त किया गया है।
(कटिहार के बरारी से धीरज चौधरी की रिपोर्ट)