केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना : एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हुए शामिल
पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया. उपमुख्यमंत्रीसम्राटचौधरी ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके बाद गृहमंत्री हवाई अड्डा से भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गये.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. पार्टी कार्यालय में मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा व अन्यपदाधिकारीगण ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान , बीएल संतोष और बिहार कोर कमेटी के नेता मौजूद रहे. बैठक में संगठन को मजबूत और चुनाव से संबंधित मुद्दे पर चर्चा हुई . अमित शाह अब दूसरी बैठक में अटल सभागार गए. दूसरी बैठक में सभी भाजपा मोर्चा आईटी सेल पदाधिकारियों सेफीडबैक लेंगे.