ROAD ACCIDENT : छपरा में स्कॉर्पियो ने स्कूली वैन में मारी टक्कर, वैन चालक समेत दर्जनभर बच्चे घायल

Edited By:  |
road accident road accident

छपरा : बड़ी खबर छपरा से है जहां अमनौर में मंगलवार सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूल वाहन को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में लगभग एक दर्जन बच्चे और वाहन चालक घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालकर अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमनौर में मंगलवार सुबह स्कॉर्पियो ने स्कूल वाहन में टक्कर मार दी. दुर्घटना में 12 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को अमनौर स्थित सीएचसी भेज दिया. सीएचसी में मौजूद डॉ. प्रकाश ने सभी घायलों का इलाज किया. 3 बच्चों की हालत गंभीर है,जिन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है,जबकि कुछ को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. एक बच्चे का उपचार अमनौर में जारी है. वाहन चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है.

यह घटना अमनौर–तरैया मुख्य मार्ग पर जान–नारायणपुर रोड के पास हुई. बताया जाता है कि के.डी. पब्लिक स्कूल की वैन नारायणपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

छपरासे मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--