BIHAR NEWS : पटना में मंत्री लेशी सिंह ने की विभागीय समीक्षा बैठक, दिए बड़े निर्देश

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मंगलवार को विभागीय सभाकक्ष में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार,सचिव मो. नैय्यर इकबाल,विशेष सचिव उपेन्द्र कुमार सहित विभाग एवं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न निर्धारित मात्रा में और समय पर मिलना चाहिए.इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों (PDS Shops)पर वेइंग मशीन जल्द से जल्द लगाने का आदेश दिया,ताकि लाभुकों को मिलने वाले अनाज की सही मात्रा की जांच हो सके.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य के सभी गोदामों में वेइंग मशीन लगाने की प्रक्रिया तेज की जाए,जिससे जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो सके.

मंत्री लेशी सिंह ने गोदामों के निर्माण में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया,ताकि भंडारण क्षमता और वितरण व्यवस्था दोनों को मजबूत किया जा सके.

मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम लोगों तक पारदर्शी और प्रभावी ढंग से अनाज पहुंचाना है,और इसके लिए विभाग को जमीन पर ठोस कार्रवाई करनी होगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--