BIHAR NEWS : पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने किया पदभार ग्रहण

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: बिहार के मंत्री बनने के बाद अरुण शंकर प्रसाद ने मंगलवार को अपने पर्यटन विभाग में कार्यभार संभाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जो काम किया जा रहा है और जो काम अधूरे हैं, उसे आगे बढ़ाया जाएगा.

बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट एवं रामायण सर्किट को लेकर राज्य सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है, उसमें और संभावना तलाशी जाएगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक करोड़ नौकरी रोजगार का लक्ष्य रखा है तो उसमें पर्यटन विभाग में भी संभावना है और उन संभावनाओं को तलाश कर उस क्षेत्र में काम किया जाएगा.

जो पर्यटक अयोध्या आएंगे आने वाले दिनों में वह जानकी धाम अवश्य आएंगे और इसको लेकर हम लोगों की ओर से व्यवस्था की जा रही है. भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

पटनासे नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट--