Bihar News : ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम की मात्रा अधिक होने की रिपोर्ट से माताओं की बढ़ी चिंता, डॉक्टर बोले- शुद्ध पानी के सेवन से यूरेनियम का खतरा टलेगा

Edited By:  |
Concern of mothers increased due to report of high quantity of uranium in breast milk, doctor said - consumption of pure water will prevent the danger Concern of mothers increased due to report of high quantity of uranium in breast milk, doctor said - consumption of pure water will prevent the danger

खगड़िया:- नेचर जर्नल में प्रकाशित खगड़िया समेत बिहार के आठ जिलों के ब्रेस्ट मिल्क यानी मां के दूध में यूरेनियम की मात्रा अधिक होने के रिपोर्ट से उन माताओं की चिंता बढ़ा दी है, जो अपने बच्चे को अपना दूध पिलाते हैं।महावीर कैंसर संस्थान, दिल्ली एम्स समेत अन्य संस्थाओं संयुक्त शोध से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नेचर जर्नल ने प्रकाशित किया है कि बिहार के आठ जिलों के ब्रेस्ट मिल्क में यूरेनियम की मात्रा अधिक है। जिसमें सबसे अधिक खगड़िया में है।


यूरेनियम की मात्रा30माइक्रो ग्राम के अपेक्षा234है। जो बच्चा और मां के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है। हालांकि श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर एस. विवेकानंद ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। अगर मां शुद्ध पेय जल का इस्तेमाल करे और जंक फूड से दूरी बनाए तो, यह खतरा पूरी तरह से टल जाएगा। अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाएं। क्योंकि शिशुओं के लिए मां का दूधसर्वोत्तम आहार है।