Bihar News : विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा एक्शन, इकाई को किया भंग

Edited By:  |
Upendra Kushwaha's big action after success in assembly elections, unit dissolved Upendra Kushwaha's big action after success in assembly elections, unit dissolved

पटना:-उपेंद्रकुशवाहाकी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने पार्टी के प्रभार प्राप्त प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुएशेखपुराजिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसका आधिकारिक पत्र प्रदेशमहासचिवऔर प्रवक्ता राम पुकारसिन्हाद्वारा जारी किया गया।


जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह संगठनात्मक कारणों से यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही पार्टी जिले में नई इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी। साथ ही आगे की संगठनात्मक गतिविधियों के लिए नए निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। ऐसे में पार्टी के इस निर्णय को आगामी राजनीतिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।