JHARKHAND NEWS : मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रांची विश्वविद्यालय में 9वीं NAGI International Conference 2025, समारोह में हुए शामिल
Edited By:
|
Updated :07 Oct, 2025, 02:08 PM(IST)
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय में आयोजित 9वींNAGI International Conference2025 के उद्घाटन समारोह मेंGuest of Honourके रूप में भाग लिया.
इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय“Sustainable Future Earth: Emerging Issues and Challenges in Resource Utilisation and Management”है,जो वर्तमान समय में संसाधनों के सतत उपयोग एवं प्रबंधन से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों पर केंद्रित है.
उन्होंने इस आयोजन के लिए रांची विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स,इंडिया (NAGI)की पूरी टीम को बधाई एवंशुभकामनाएँदी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--